ये ब्लॉग प्रवासी उत्तराखंड के लोगो का ब्लॉग है, जो देश -विदेश के हिस्सों मे दुनियाभर मे बिखरे हुए है. एक बड़ा हिस्सा उन भूतपूर्व विधार्थियों का भी है, जो एक अलग सामाजिक-सांस्कृतिक विरासत लिए उत्तराखंड के स्कूल- कोलेजो मे पढने आए और अपने बनने -बिगड़ने की जद्दोजहद मे चाहे आज कुछ भी बने हो, पर उनका मानस विशुद्द रूप से उत्तराखंड की संस्कृति से सरोबार है। इसमे जाती, धर्म, या संकुचित क्षेत्रीयता नही है, और जो भी उत्तराखंड के मित्र यहाँ आना चाहे ईमेल भेजे; nainitaali@gmail.com
Monday, November 19, 2007
ये ब्लोग नैनीताल शहर की साँझा यादों के लिए है। नैनीताल से जुड़े लोगो का इसमे स्वागत है।
मैं निश्चित तौर पर जुङना चाहूंगी इस ब्लॉग से। जैसा कि आपको पता है कि मैंने इंतखाब पर दो किस्तों में संस्मरण लिखे हैं अगर आपको लगता है कि उन्हें इस ब्लॉग पर जगह मिल सकती है तो मैं आभारी रहूंगी। इसके अलावा जब भी जितना भी मुझसे बन पङेगा मैं समय-समय पर नैनीताली के लिए कुछ न कुछ लिखना जरूर चाहूंगी।
3 comments:
यह बहुत खुशी की बात है इस पर post भी डालें ।
बधाई ।दिए ठिकाने पर चिठ्ठी लिख रहा हू।
mera sujhav hai ki Nainital par gambheer posts aani chahiye .
मैं निश्चित तौर पर जुङना चाहूंगी इस ब्लॉग से। जैसा कि आपको पता है कि मैंने इंतखाब पर दो किस्तों में संस्मरण लिखे हैं अगर आपको लगता है कि उन्हें इस ब्लॉग पर जगह मिल सकती है तो मैं आभारी रहूंगी। इसके अलावा जब भी जितना भी मुझसे बन पङेगा मैं समय-समय पर नैनीताली के लिए कुछ न कुछ लिखना जरूर चाहूंगी।
Deeepa please contact by email, so that we can add you here.
nainitaali@gmail.com
Post a Comment