Monday, May 24, 2010

नैनीताल क्या नहीं...क्या क्या नहीं, यह भी...वह भी, यानी "सचमुच स्वर्ग"


`छोटी बिलायत´ हो या `नैनीताल´, हमेशा रही वैश्विक पहचान 
नवीन जोशी, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल कभी विश्व भर में अंग्रेजों के घर `छोटी बिलायत´ के रूप में जाना जाता था, और अब नैनीताल के रूप में भी इस नगर की वैश्विक पहचान है। इसका श्रेय केवल नगर की अतुलनीय, नयनाभिराम, अद्भुत, अलौकिक जैसे शब्दों से भी परे यहां की प्राकृतिक सुन्दरता को दिया जाऐ तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। 
पूरा पढें : http://newideass.blogspot.com/

3 comments:

वन्दना अवस्थी दुबे said...

गरमी में ठंडक का अहसास करा गई पोस्ट.

Udan Tashtari said...

बढ़िया!

अभिषेक मिश्र said...

पूरी पोस्ट पढता हूँ.